रेखा को 'आंटी' बोलकर स्टाइल मारने लगी चंकी पांडे की लाडली, अनारकली सूट पहनकर दिखाई खूबसूरती तो अनन्या लगीं गजब

 

बॉलीवुड फिल्म 'उमराव जान' की स्क्रीनिंग पर इंडस्ट्री के सारे सितारों का जमावड़ा लगा। पर चंकी पांडे की लाडली अनन्या पांडे नजर नहीं आईं। लेकिन हसीना ने अब 70 साल की रेखा के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। जिसमें अनन्या और रेखा की नयी और सालों पुरानी तस्वीरें देखते बन रही हैं।

ananya panday recreate rekha look wear rohit bal ivory net anarkali set fans are impressed with her look
(फोटो साभार: इंस्टाग्राम@ananyapanday)
रेखा ने अपने काम से ऐसा मुकाम हासिल किया है कि फैंस के साथ इंडस्ट्री के सितारे भी उनकी बहुत रिसपेक्ट करते हैं। तभी कोई रेखा को 'लीजेंड' कहता है तो कोई 'पेदाम्मा'। लेकिन अनन्या पांडे ने तो रेखा को आंटी कह दिया है। हसीना ने रेखा के साथ कई सारी फोटोज शेयर की हैं। जिनमें रेखा और अनन्या का स्पेशल बोंड देखने के लिए मिल रहा है। और, कैप्शन में अनन्या में लिखा - 'फॉर री आंटी।'


किसी फोटो में अनन्या पांडे रेखा की गोद में नजर आ रही है। तो किसी फोटो में रेखा का लुक रिक्रिएट करती दिख रही हैं। तस्वीरों में अनन्या का वाइट अनारकली सूट वाला अंदाज भी देखते बन रहा है। हसीना का लुक बिल्कुल शाही नजर आ रहा है। जिसे देखकर फैंस भी इंप्रेस हो गए हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@ananyapanday)

अनन्या ने दिखाया बेस्ट देसी लुक

अनन्या ने दिखाया बेस्ट देसी लुक

अनन्या पांडे अपनी एक्टिंग के लिए बेशक कई बार ट्रोल हो जाती हैं। लेकिन उनका पहनावा हमेशा दमदार नजर आता है। जैसे इस बार हसीना ने रोहित बल का वाइट कलर का अनारकली सूट पहनकर कहर ढाया है। सूट का स्टाइल और लुक में जोड़े गए एलिमेंट इतने परफेक्ट हैं कि अनन्या का देसी अवतार सुपरहिट नजर आ रहा है।

चोली पहनी आईं नजर

चोली पहनी आईं नजर
Previous Post Next Post