बारिश में होनी है डिलीवरी? इन 4 बातों का रखें खास ध्यान, वरना मुश्किल में पड़ सकती है बच्चे की सेफ्टी

 

अगर आपकी डिलीवरी बारिश के मौसम में होने वाली है, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। क्योंकि इस मौसम में एक छोटी-सी लापरवाही भी मां और बच्चे की सेहत पर भारी पड़ सकती है। इसलिए ऐसी गलती न करें।

expecting delivery during the monsoon season don t ignore these 4 precautions your baby s safety could be at risk
यूं तो प्रेग्नेंट महिलाओं को हर कदम फूंक-फूंक कर रखना होता है, लेकिन बारिश के मौसम में सतर्कता और भी बढ़ जाती है। इसकी वजह यह है कि मानसून में बीमारियों का खतरा दोगुना हो जाता है। दरअसल, इस मौसम में हवा में नमी बढ़ जाती है, जिससे बैक्टीरिया और वायरस तेजी से फैलते हैं। साथ ही, जगह-जगह पानी जमा होने के कारण डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में अगर किसी महिला की डिलीवरी इस मौसम में होने वाली है, तो उसे कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है, ताकि मां और बच्चा दोनों सुरक्षित और स्वस्थ रह सकें।

इसी कड़ी में आज हम, आपको गाइनेकॉलजिस्ट डॉक्टर गौरी राय की ओर से सुझाए गए 4 सलाहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका ध्यान रखना महिलाओं को रखना जरूरी है।

Previous Post Next Post