थाईलैंड पीएम और कंबोडियाई नेता की लीक फोन कॉल से बवाल, बैंकॉक की सड़कों पर उतरे हजारों लोग, इस्तीफे की मांगथाईलैंड पीएम और कंबोडियाई नेता की लीक फोन कॉल से बवाल, बैंकॉक की सड़कों पर उतरे हजारों लोग, इस्तीफे की मांगथाईलैंड पीएम और कंबोडियाई नेता की लीक फोन कॉल से बवाल, बैंकॉक की सड़कों पर उतरे हजारों लोग, इस्तीफे की मांग

टोंगटार्न शिनावात्रा के इस्तीफे की मांग की जा रही है।

Thailand PM News
थाईलैंड की पीएम के विरोध में हजारों लोग सड़कों पर उतर गए हैं।
बैंकॉक: थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा के खिलाफ राजधानी बैंकॉक में हजारों लोग सड़कों पर उतर गए हैं। प्रदर्शनकारी शिनावात्रा के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। थाईलैंड के लोगों का गुस्सा शिनावात्रा और कंबोडिया के पूर्व पीएम हुन सेन की फोन कॉल लीक होने के बाद भड़का है। लीक बातचीत में शिनावात्रा ने हुन सेन को चाचा कहकर संबोधित किया है। कोलंबिया से सीमा विवाद पर वह सेन से कह रही हैं कि उनकी सेना के कमांडर सिर्फ दिखावे के लिए आक्रामक बयानबाजी कर रहे थे। कॉल लीक के बाद पैटोंगटार्न ने माफी मांगी है लेकिन बैंकॉक में हजारों लोगों ने विरोध प्रदर्शन जारी रखा है।

थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा और कंबोडिया के पूर्व प्रधानमंत्री हुन सेन की लीक हुई बातचीत में शिनावात्रा सेन को अंकल कहते हुए थाई सैन्य कमांडर पर टिप्पणी कर रही हैं। वह कह रही हैं कि थाईलैंड के कमांडर ने सिर्फ कूल दिखने के लिए ऐसे बयान दिए, जो किसी काम के नहीं थे। ये कमेंट लोगों में सबसे ज्यादा गुस्सा भड़का रहा है। थाईलैंड की संवैधानिक अदालत में भी प्रधानमंत्री शिनावात्रा को हटाने की याचिका दाखिल की है।

गठबंधन सहयोगी ने दिया इस्तीफा

शिनावात्रा के खिलाफ प्रदर्शन और उनके इस्तीफे की मांग का असर उनकी सरकार पर भी पड़ता दिख रहा है। शिनावात्रा के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ गठबंधन की एक अहम सहयोगी पार्टी ने लोगों के सड़क पर उतरने के बाद सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। शिनावात्रा की सफाई और माफी के बाद भी लोगों का गुस्सा बरकरार है। शिनावात्रा ने कहा है कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करना लोगों का अधिकार है और उनकी सरकार इस अधिकार का सम्मान करती है।

थाईलैंड की मीडिया के अनुसार, शिनावात्रा के खिलाफ सबसे बड़ा प्रदर्शन बैंकॉक के विक्टरी मॉन्यूमेंट वॉर मेमोरियल के पास हो रहा है। हजारों की तादाद में थाईलैंड के झंडे लिए लोग यहां जमा हैं। प्रदर्शनकारियों की भीड़ लगातार 'हमारी पीएम देश की दुश्मन' जैसे नारे लगा रही है। यूनाइटेड फोर्स ऑफ द लैंड के बैनर तले 2023 में फ्यू थाई पार्टी की सत्ता में वापसी के बाद सबसे बड़ा प्रदर्शन है।
Previous Post Next Post