लगातार सातवें दिन सोने में गिरावट जारी रही। सोमवार को सोने का भाव 200 रुपये घटकर 97,470 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं चांदी की कीमत भी 200 रुपये घटकर 1,02,800 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई।

सोने-चांदी का भाव - फोटो : amarujala.com
विस्तार
स्टॉकिस्टों की लगातार बिकवाली के बीच सोमवार को राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 200 रुपये घटकर 97,470 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसी के साथ सोने में लगातार सातवें दिन गिरावट जारी रही। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 150 रुपए घटकर 97,050 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गया। वहीं चांदी की कीमत भी 200 रुपये घटकर 1,02,800 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टी की है।
Trending Videos
Loaded: 24.57%
Remaining Time -5:02
ये भी पढ़ें: RBI: राज्य और केंद्र शासित प्रदेश लेंगे बाजार से कर्ज, जुलाई-सितंबर तिमाही में ₹2.86 लाख करोड़ जुटाने की योजना
विज्ञापन
वैश्विक जोखिम भावना में सुधार ने सोने को कमजोर किया
अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा कि भू-राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितताओं के कम होने के कारण सोने पर दबाव जारी है। पश्चिम एशिया में तनाव कम होने और अमेरिका के साथ व्यापार समझौतों पर प्रगति के कारण सुरक्षित निवेश की जरूरत कम हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि चूंकि देश व्यापार समझौतों को अंतिम रूप देने में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, इसलिए बाजारों में जोखिम की भावना में सुधार हुआ है। मेहता ने कहा कि इसके अलावा, कच्चे तेल की गिरती कीमतों से मुद्रास्फीति संबंधी चिंताएं कम हो रही हैं। इससे मुद्रास्फीति से बचाव के रूप में सोने का आकर्षण और कम हो रहा है।
जून में सोने की कीमतों में 5 प्रतिशत की गिरावट आई
इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त डिलीवरी वाले सोना वायदा का भाव 520 रुपये यानी 0.54 प्रतिशत बढ़कर 95,990 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। ट्रेडजिनी के मुख्य परिचालन अधिकारी त्रिवेश डी ने कहा कि अकेले जून में सोने की कीमतों में लगभग 5 प्रतिशत की गिरावट आई है, जो दर्शाता है कि कुछ मुनाफावसूली हो रही है। इसका मतलब यह नहीं है कि सोना कमजोर हो गया है, भू-राजनीतिक तनाव, जैसे पश्चिम एशिया में संघर्षों की चिंताएं फिर से बढ़ रही हैं। साथ ही केंद्रीय बैंकों की निरंतर खरीद से अभी भी सोने को अच्छा समर्थन मिल रहा है।
वैश्विक बाजारों में सोना में आया उछाल
वैश्विक बाजारों में सोना हाजिर 12.06 डॉलर या 0.37 प्रतिशत बढ़कर 3,286.31 डॉलर प्रति औंस हो गया। कोटक सिक्योरिटीज की कमोडिटी रिसर्च की एवीपी कायनात चैनवाला ने कहा कि सोने पर दबाव बना हुआ है और यह 3,300 डॉलर प्रति औंस के करीब कारोबार कर रहा है। वैश्विक व्यापार वार्ता को लेकर नए सिरे से आशावाद बढ़ने से जोखिम की धारणा बढ़ी है।
अमेरिकी आंकड़े सोने की कीमतों पर डालेंगे असर
एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी के अनुसार, यह सप्ताह महत्वपूर्ण है, जिसमें एडीपी गैर-कृषि रोजगार, गैर-कृषि पेरोल और बेरोजगारी दर सहित कई उच्च प्रभाव वाले अमेरिकी समष्टि आर्थिक आंकड़े आएंगे। यह भविष्य में सोने की कीमतों को तय करेंगे।
Tags
Business