हाल ही में तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया की इंस्टाग्राम पोस्ट ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी तरह खींचा। दोनों ने जो वैकेशन की तस्वीरें अपने-अपने इंस्टाग्राम पर साझा की हैं, वे देखने में एक जैसी लगीं। इससे इनकी डेटिंग की अफवाह को और हवा मिली है।

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड गलियारों में तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया की डेटिंग की अफवाह सुनने को मिल रही है। मगर इस बात को लेकर दोनों ने चुप्पी साधी है। हाल ही में दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया पेज पर वैकेशन की तस्वीरें साझा की हैं, जो देखने में एक जगह की लग रही हैं।

एक जैसा नजर आया फोटो का बैकग्राउड
वीर पहाड़िया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो वैकेशन की तस्वीर शेयर की हैं, उसमें वह एक बोट में बैठे हैं, पीछे कुछ छोटे-छोटे टापू नजर आ रहे हैं। इसी तरह की तस्वीरें तारा सुतारिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी लगाई है। दोनों फोटो देखने में एक ही जगह की लगती हैं। इससे लगता है कि तारा और वीर एक ही जगह पर वैकेशन मना रहे हैं।

वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया की डेटिंग की अफवाह तब शुरू हुई, जब कुछ महीनों पहले इन्हें एक रेस्तरां में साथ देखा गया। दोनों को साथ में एक इवेंट में रैंप वॉक करते हुए भी देखा गया। तब भी इनके बीच एक अलग तरह की केमिस्ट्री नजर आई।

तारा और वीर दोनों ही पहले बॉलीवुड से जुड़े लोगों को डेट कर चुके हैं। तारा पहले करीना कपूर के कजिन आदर जैन को डेट कर चुकी हैं। इसी तरह वीर का नाम भी पहले सारा अली खान से जोड़ा गया था। दोनों अब भी अच्छे दाेस्त हैं।

वीर पहाड़िया ने इसी साल बॉलीवुड में डेब्यू किया है, अक्षय कुमार के साथ वह फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में नजर आ चुके हैं। वहीं तारा ने भी अब तक कई फिल्में की हैं। अगले साल तारा पैन इंडिया फिल्म ‘टॉक्सिक’ में नजर आएंगी।

