Tara Sutaria: तारा-वीर पहाड़िया ने डेटिंग की अफवाह के बीच एक जैसी वैकेशन पोस्ट की साझा, रिश्ते पर साधी चुप्पी

 हाल ही में तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया की इंस्टाग्राम पोस्ट ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी तरह खींचा। दोनों ने जो वैकेशन की तस्वीरें अपने-अपने इंस्टाग्राम पर साझा की हैं, वे देखने में एक जैसी लगीं। इससे इनकी डेटिंग की अफवाह को और हवा मिली है।  

Tara Sutaria Veer Pahariya Share Similar Vacation Posts Amid Dating Rumours
तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया - फोटो : इंस्टाग्राम@veerpahariya

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड गलियारों में तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया की डेटिंग की अफवाह सुनने को मिल रही है। मगर इस बात को लेकर दोनों ने चुप्पी साधी है। हाल ही में दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया पेज पर वैकेशन की तस्वीरें साझा की हैं, जो देखने में एक जगह की लग रही हैं।

Trending Videos
Advertisement: 4:09
Tara Sutaria Veer Pahariya Share Similar Vacation Posts Amid Dating Rumours
तारा और वीर की वैकशन फोटोज - फोटो : इंस्टाग्राम@veerpahariya

एक जैसा नजर आया फोटो का बैकग्राउड 
वीर पहाड़िया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो वैकेशन की तस्वीर शेयर की हैं, उसमें वह एक बोट में बैठे हैं, पीछे कुछ छोटे-छोटे टापू नजर आ रहे हैं। इसी तरह की तस्वीरें तारा सुतारिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी लगाई है। दोनों फोटो देखने में एक ही जगह की लगती हैं। इससे लगता है कि तारा और वीर एक ही जगह पर वैकेशन मना रहे हैं।  

विज्ञापन
Tara Sutaria Veer Pahariya Share Similar Vacation Posts Amid Dating Rumours
तारा और वीर पहाड़िया - फोटो : इंस्टाग्राम
वीर पहाड़िया और तारा को पहले भी साथ देखा गया
वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया की डेटिंग की अफवाह तब शुरू हुई, जब कुछ महीनों पहले इन्हें एक रेस्तरां में साथ देखा गया। दोनों को साथ में एक इवेंट में रैंप वॉक करते हुए भी देखा गया। तब भी इनके बीच एक अलग तरह की केमिस्ट्री नजर आई। 
Tara Sutaria Veer Pahariya Share Similar Vacation Posts Amid Dating Rumours
वीर और तारा - फोटो : इंस्टाग्राम
पहले डेटिंग पार्टनर भी फिल्म इंडस्ट्री से कनेक्टेड 
तारा और वीर दोनों ही पहले बॉलीवुड से जुड़े लोगों को डेट कर चुके हैं। तारा पहले करीना कपूर के कजिन आदर जैन को डेट कर चुकी हैं। इसी तरह वीर का नाम भी पहले सारा अली खान से जोड़ा गया था। दोनों अब भी अच्छे दाेस्त हैं।  
Tara Sutaria Veer Pahariya Share Similar Vacation Posts Amid Dating Rumours
वीर और तारा सुतारिया - फोटो : इंस्टाग्राम
वीर और तारा का वर्क फ्रंट 
वीर पहाड़िया ने इसी साल बॉलीवुड में डेब्यू किया है, अक्षय कुमार के साथ वह फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में नजर आ चुके हैं। वहीं तारा ने भी अब तक कई फिल्में की हैं। अगले साल तारा पैन इंडिया फिल्म ‘टॉक्सिक’ में नजर आएंगी। 
अगली फोटो गैलरी देखें
Previous Post Next Post